बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर इत्र और इतिहास की नगरी जनपद कन्नौज में “धरोहर” कन्नौज की कला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम शुभांरभ प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श् असीम अरुण ने कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में गोमती देवी इंटर कालेज की बालिकाओं ने सरस्वती वीणा वादन एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। गोमती देवी गर्सल इंटर कालेज की छात्राओं ने हम पंजाबी..हम बंगाली..हम गुजराती…. गीत प्रस्तुत किया। वही हर्ष अवस्थी बालक द्वारा शिव भगवान के पोषक में नृत्य किया गया। इसी प्रकार कन्हैया लाल इंटर कालेज की ओर से छात्रा अंशिका श्रीवास्तव व अंजली द्विवेदी द्वारा माँ दुर्गा नृत्य पर स्तुति की गई।
इस अवसर जनपद के प्रसिद्ध आल्हा गायक संग्राम सिंह व साथियों द्वारा आल्हा गायन किया गया। इस मौके पर उपस्थित दर्शकों ने आल्हा गायन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में कृष्ण चन्द्र गुप्ता आकाशवाणी के बी हाइ ग्रेड कलाकार ने विचित्र वीणा वादन कर स्रोताओं का मन मोह लिया। स्रोताओं ने कृष्ण चन्द्र गुप्ता के विचित्र वीणा वादन की तालियों की गड़गड़ाहट से प्रशंसा की। कार्यक्रम में सुश्री दिव्या गुप्ता व साथियों द्वारा भजन गायन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार त्यागी ने गीत प्रस्तुत कर समा बांधा।
इस दौरान मंत्री ने कृष्ण चन्द्र गुप्ता व उनके सहयोगी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी कड़ी में उन्होंनेआल्हा गायक संग्राम सिंह व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसी कड़ी में भजन गायक दिव्या गुप्ता व सहयोगी साथियों स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी के साथ ही वंशिका, राधिका, अंशिका, शैली, मुस्कान चौहान, रामकृष्क्ण आदि को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोमती देवी इंटर कालेज, कंन्हैया इंटर कालेज, श्री लाला श्याम लाल इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
समाज कल्याण मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि कन्नौज को आगे बढ़ाने के लिए कदम बढ़ा दिया गया है। अब कला/सांस्कृतिक क्षेत्र के वरिष्ठ व नए युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा। आने वाले समय मे ऐसे सुंदर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अब हर महीने इस प्रकार के कार्यक्रम कराये जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक अर्चना पाण्डेय, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत,अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार त्यागी, सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।