जिले में मेगा शिविर लगाकर लगाई गई कोविड बूस्टर डोज

सभी लोग बूस्टर डोज जरुर लगवाएं: मुकेश राजपूत

पात्र लोग जल्द लगवा लें टीका, कोरोना से खुद और समाज को करें सुरक्षित: सीएमओ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में गुरुवार को कोरोना के एहतियाती डोज अभियान का शुभारंभ हुआ। सांसद मुकेश राजपूत ने सीएचसी कमालगंज में और भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह ने मोहम्दाबाद में फीता काट अभियान की शुरुआत की। सांसद ने कहा कि कोरोना को सिर्फ टीकाकरण से ही रोका जा सकता है इसलिए सभी लोग अपने बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि पात्र लोग अपने टीका जरूर लगवाएं। यह खुद को और समाज को भी सुरक्षित करेगा। इसके लिए उन्होंने जनपदवासियों से अपील भी की है।
सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि यह टीका 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों के लगाया जा रहा है, इसलिए पात्र लोग अपने टीका अवश्य लगवा लें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले को 11,35,068 लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य मिला है जिसको 30 सितंबर तक पूरा किया जाना है। अभी तक 3,54,319 लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। साथ ही जिन लोगों को सेकेंड डोज लगे छः माह हो गए हों वो अपने जल्द टीका लगवा लें। साथ ही कहा कि आज मेगा अभियान के दौरान 12,919 लोगों ने अपने बूस्टर डोज लगवा ली है।
खटकपुरा के रहने वाले मेहराब अली 62 बर्ष ने बूस्टर डोज लेने के बाद कहा कि मेरे इससे पहले भी दो बार टीके लग चुके हैं मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई है।
खैराती खां की रहने वाली मदीना 32 वर्ष ने कहा आज मैने अपने बूस्टर डोज लगवा ली है मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई आप सभी भी टीका लगवा लें। इस दौरान सीएचसी कमालगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शोभित शाक्य, एमओ डॉ मान सिंह फार्मासिस्ट पवन, पीसी वर्मा और एएनएम नीलम मौजूद रहीं।

Check Also

ईमानदारी से चुनाव हुए तो सभी सीटों पर हारेगी भाजपा : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *