अभियान के अंतर्गत 4 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नवरात्रि एंव दशहरा त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा एंव विजेन्द्र कुमार ने फर्रुखाबाद,फतेहगढ़ में छापेमारी अभियान चलाया।
अभियान के अन्तर्गंत खादय सुरक्षा अधिकारियों ने 4 प्रतिष्ठानों पर छापा मारते हुए महावीर गंज स्थित सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल के प्रतिष्ठान बुद्धसेन से कूटू का आटा व सिंघाड़े का आटे का एक-एक नमूना लिया। नई बस्ती स्थित विजयानन्द पाण्डेय के प्रतिष्ठान कृष्णा टेªडर्स से डेयरी महक का घी एंव गोपी श्री ब्रांड का एक-एक नमूना लिया गया,हास्पिटल रोड हाथीखाना स्थित सुनील कुमार राठौर के प्रतिष्ठान कान्हा कन्फेक्शनरी एंव कूल कार्नर से किशमिश का एक नमूना जांच हेतु लिया गया, हास्पिटल रोड स्थित जितेन्द्र कुमार अग्रवाल के प्रतिष्ठान से काजू पैक्ड का एक नमूना जांच हेतु लिया गया।