अभियान के अंतर्गत 6 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नवरात्रि एंव दशहरा त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा एंव विजेन्द्र कुमार ने फर्रुखाबाद,फतेहगढ़ में में छापेमारी अभियान चलाया।
अभियान के अन्तर्गंत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 6 प्रतिष्ठानों पर छापा मारते हुए गंगा दरवाजा कायमगंज स्थित नितिन गुप्ता के प्रतिष्ठान शिवम किराना स्टोर से कूट्टू के आटा का नमूना लिया,शिवरई बाजार अलीगंज रोड स्थित पवन कुमार के प्रतिष्ठान पवन किराना स्टोर से जैमनी वनस्पती पैक्ड का एक नमूना लिया,पुलगालिब निकट बाल गोपाल कायमगंज स्थित आमोद कुमार के प्रतिष्ठान उर्विल किराना स्टोर से मखाना का नमूना लिया,मोहल्ला पाठक कायमगंज स्थित किराना स्टोर से छुआरा का एक नमूना लिया,गंगा दरवाजा कायमगंज स्थित अमित कौशल के प्रतिष्ठान किराना स्टोर से साबुदाना का एक नमूना लिया,सधवाड़ा कायमगंज स्थित अजय राजपूत के प्रतिष्ठान अजय किराना स्टोर से छुआरा का एक नमूना लिया।