कई अन्य जख्मी, डीएम ने अस्पताल जाकर पूछा हालचाल
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) हरदोई की ओर से सब्जियां लादकर कन्नौज आ रही एक पिकअप को पीछे से ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय पिक अप पर कुल दस लोग सवार थे।
आज पिकअप संख्या-UP 30 BT 5306 सब्जियां लादकर आ रहा था तो हरदोई जनपद सीमा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बिलग्राम रोड, चौकी क्षेत्र राधौपुर, थाना मल्लावां, जनपद हरदोई में उस पिकअप गाड़ी में पीछे से आ रहे ट्रक नम्बर- UP 30 BT 0842 ने टक्कर मार दी, जिसमें पिकअप पलट कर खाई में गिर गई। दुर्घटना में पिकअप सवार रामध्यान पुत्र ईश्वर प्रसाद निवासी चन्द्रसौरा थाना सॉडी, जनपद हरदोई उम्र लगभग 32 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी जिसका शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है। दुर्घटना में दिनेश पुत्र बलवीर निवासी श्यामपुर, थाना हरपालपुर, जनपद हरदोई उम्र 18 वर्ष की हालत गम्भीर होने के कारण उसे कानपुर हैलट अस्पताल रिफर किया गया। संतोष पुत्र नरेशपाल निवासी चन्द्रसौरा थाना सांडी, जनपद हरदोई उम्र लगभग 42 वर्ष का दुर्घटना में जबड़ा टूट गया है उसे लखनऊ रिफर किया गया है। रामतीर्थ पुत्र गुरुवक्श उम्र 25 वर्ष तथा नन्दराम पुत्र लोचन उम्र 35 वर्ष निवासीगण चन्द्रसौरा थाना सांडी, जनपद कन्नौज का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है। दुर्घटना में सर्वेश पुत्र ईश्वर प्रसाद उम्र 35 वर्ष, नागेश्वर पुत्र दिलीप उम्र 32 वर्ष, देवेश पुत्र वैजनाथ उम्र 24 वर्ष, सत्यमोहन पुत्र श्री सुखलाल उम्र 28 वर्ष निवासीगण चन्द्रसौरा थाना सांडी, जनपद हरदोई तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी घायल हुआ हैं इन सभी व्यक्तियों को अधिक चोट न होने के कारण वह अपने गंतव्य को चले गये हैं। उक्त दुर्घटना के दृष्टिगत जिला अस्पताल भर्ती घायल व्यक्तियों से जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मुलाकात की। घायलों से उनका हाल चाल लिया और बेहतर से बेहतर व्ययवस्था के साथ इलाज कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त दुर्घटना से घायल व्यक्तियों की हरसंभव मदद की जाएगी। बेहतर व्ययवस्था के साथ इलाज कराया जाएगा।