अभियान के अंतर्गत 7 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नवरात्रि एंव दशहरा त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार,शैलेन्द्र सिंह रावत एंव आशीष कुमार वर्मा ने छापेमारी अभियान चलाया।
अभियान के अन्तर्गंत खादय सुरक्षा अधिकारियों ने 7 प्रतिष्ठानों पर छापा मारते हुए आजाद नगर कमालगंज स्थित रामनिवास के प्रतिष्ठान किराना स्टोर से सेंधा नमक के पैक्ड का नमूना लिया,रेलवे रोड कमालगंज स्थित राजीव कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान मनोज मिष्ठान भण्डार से दही का एक नमूना लिया,बेबर रोड बघार स्थित शिवनन्दन के प्रतिष्ठान राजपूत किराना स्टोर से मूंगफली दाना का एक नमूना लिया,हरदेव नगर जहानगंज स्थित नरेन्द्र पाल सिंह के प्रतिष्ठान कुशाग्र किराना स्टोर से किशमिश का एक नमूना लिया,रेलवे रोड कमालगंज स्थित रमाशंकर के प्रतिष्ठान मिष्ठान भण्डार से दही का एक नमूना लिया,भगुआ नगला स्थित अजय वीर सिंह के प्रतिष्ठान से मखाने का एक नमूना भरा,शहर कोतवाली फर्रुखाबाद के मदारवाड़ी स्थित अनुराग वर्मा के प्रतिष्ठान से तैयार सब्जी का एक नमूना भरा।