‘‘शिवपाल,अखिलेश भी नेताजी के पास मौजूद’’
गुरुग्राम। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति गंभीर हो गई है। सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू 5 में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कई दिनों से यहां इलाज करवा रहे हैं। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करते वक्त भाई शिवपाल सिंह यादव और बेटे प्रतीक साथ थे। इसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पहुंच गए। नेताजी की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर नरेश त्रेहन, डॉ. सुनीता, डॉ. मनोज और डॉ. अभिषेक ने उनका चेकअप किया।
Check Also
बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार
हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …