फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया एवं अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराई गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम गांधी जयंती समारोह में जिलाधिकारी ,अपर जिलाधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट आदि ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जीजीआईसी स्कूल की छात्राओं द्वारा ‘रघुपति राघव राजा राम’ गीत प्रस्तुत किया गया। जीटीएसई की छात्राओं एवं अध्यापकों को जिलाधिकारी ने उपहार भेंट किए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी द्वारा लिए गए संकल्प स्वच्छता एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देते हुए ज़न ज़न तक पहुचाने का कार्य किया जाए।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पुनः बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी, एसओसी चकबंदी एवं कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …