बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस ने डीसीएम में लदी 14.80 क्विंटल चंदन की लकड़ी पकड़ी है। इसकी कीमत 75 लाख रुपये आंकी गयी है। तस्करी के आरोप में पुलिस ने डीसीएम चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे और एसओजी टीम प्रभारी विक्रम सिंह पाल चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तिर्वा की ओर से मोबिल ऑयल लेकर आ रही डीसीएम की तलाशी ली गई। डीसीएम से चंदन की लकड़ी बरामद हुई। पुलिस ने चंदन की लकड़ी के परिवहन से संबंधित कागजात मांगे तो आरोपी भागने लगे। इस पर बगिया फजल इमाम निवासी सईद, शेखाना मोहल्ला निवासी असजद व इमरान और फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव ईशापुर निवासी डीसीएम चालक नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपी चंदन की तस्कर करके राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से चोरी छिपे चंदन की लकड़ी लाते थे। इसके बाद यहां इत्र कारोबारियों को बेच देते थे। पूछताछ के बाद सभी चंदन तस्करों को जेल भेज दिया गया।
आरोपी तीन राज्यों की पुलिस को चकमा देकर चंदन की तस्करी कर रहे थे। गुजरात में ट्रांसपोर्टरों से लखीमपुर, सीतापुर और हरदोई के लिए भाड़ा लोड करते थे। इस दौरान अन्य माल के साथ चंदन की खेप भी ले आते थे। इस बार उन्होंने लखीमपुर के लिए गुजरात से मोबिल ऑयल लोड किया था। राजस्थान से चंदन की खेप लोड कर गुजरात होते हुए शहर पहुंचे थे। शहर में चंदन की खेप उतारने के बाद लखीमपुर रवाना होने की योजना थी।
चंदन तस्कर गिरोह का सरगना असजद है। वह राजस्थान, कर्नाटक, असम से लेकर कई राज्यों से वह चंदन तस्करी करता है। वर्ष 2016 में सदर कोतवाली पुलिस ने उसे 20 किलो चंदन लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। असजद के खिलाफ राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी चंदन लकड़ी की चोरी के मामले दर्ज हैं।