फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पीएम मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर देश भर में चलाये जा रहे पखवारा कार्यक्रमों में फर्रुखाबाद अव्वल रहा है। यह जानकारी भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
श्री राजपूत ने बताया कि देश-प्रदेश में इन दिनों पीएम मोदी के जन्म दिवस के चलते पखवारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें फर्रुखाबाद अब्बल रहा है। जिसके बाद सांसद ने बीते दिनों देश में लांच हुए 5-जी को लेकर प्रेस के सामने अपनी बात रखी। उन्होने कहा कि भारत में सबसे सस्ता नेट दर है बाकी देशों में इंटरनेट बहुत मंहगा है। देश में पीएम मोदी के करकमलों के चलते 5-जी लांच हुआ है जिससे देश को रफ्तार मिलेगी। इसी के बाद सांसद ने कानपुर में हुए ट्रेक्टर कांड से 26 लोगांे की हुई मौत पर शोक जताते हुए कहा कि यहां भी पुलिस ध्यान रखे और ट्रेक्टर सवारियंा न ढ़ोकर कृषि एंव अन्य कार्यो में लगें।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …