फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश के पूर्व रक्षामंत्री एंव सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव इन दिनों गुरुग्राम के मेदांता हास्पीटल के सीसीयू वार्ड में भर्ती हैं। अस्पताल के बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। जिसके बाद से पार्टी नेता एंव कार्याकर्ता सहित कई अन्य दलों के नेता उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं और देश-प्रदेश में स्वास्थ्य बेहतर होने को लेकर हवन पूजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज फर्रुखाबाद के आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय में जिला सदस्यता प्रभारी चन्द्रपाल यादव के नेतृत्व में हवन-पूजन किया गया और कामना की गई, नेता जी मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य पहले की तरह बेहतर हो जाए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, डा रामकृष्ण राजपूत,वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कटियार,विधायक पुत्र अविनाश सिंह विक्की, सुभाष चन्द्र शाक्य, ओम प्रकाश शर्मा, पुष्पेंद्र यादव, रजत क्रांतिकारी, हरगोविंद यादव, अजब सिंह शाक्य, आलोक यादव,बंटी यादव, सुनील यादव,डॉ आकाश, भोला यादव,जिला मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आदि मौजूद रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …