सीएम योगी ने इंडियन रोड कांग्रेस का किया शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद

19 तकनीकी सत्रों में एक यूपी का भी सत्र
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 81वें अधिवेशन का शुभारंभ कर दिया। यह अधिवेशन 8 से 11 अक्तूबर तक चलेगा। अधिवेशन में केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद हैं।
कार्यक्रम में यूपी के भी 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। अधिवेशन के बाद प्रतिनिधियों को अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा और वृंदावन आदि स्थानों पर भ्रमण कराकर वहां के अध्यात्म व सांस्कृतिक पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2027 तक यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर व सड़क का विशेष योगदान है। अधिवेशन में एफडीआर जैसी तकनीकी विषयों पर कोड लाया जाएगा, जिससे यूपी को बड़ा लाभ होगा।
अधिवेशन में कुल 19 सत्र होंगे। इसमें एक सत्र यूपी का भी होगा। इसमें श्रेष्ठ कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। वहीं देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञों और केंद्र व प्रदेश के इंजीनियरों, सड़क व सेतु से जुड़ी संस्थाओं, वैज्ञानिकों व सलाहकारों की ओर से कई विषयों पर प्रस्तुति होगी। तकनीकी प्रदर्शनी में 180 स्टाल लगाए जाएंगे। इनमें विभिन्न कंपनियों की ओर से सड़क निर्माण में काम आने वाले उपकरण, मशीनरी, मैटेरियल व नई तकनीक से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *