सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने गिनाये खुद के प्रयास से कराये गये विकास कार्य

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज व्यूरो) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में खुद के प्रयास से अपने विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी के साथ कहा कि हमारा प्रयास होगा कि दीपावली पर ना ही बिजली विभाग चेकिंग करें और ना ही पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग करें।
श्री द्विवेदी ने बढकर आ रहे बिजली बिलों के बारे में कहा कि बिजली विभाग ईमानदारी से बिजली बिलों को सही सही करे। साथ ही पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की ही चेकिंग करे। उन्होंने बताया कि चाइना मेड ई- रिक्शा के चलन पर रोक लगवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि बरौन सीएचसी से माधौपुर होकर अमेठी कोहना जाने वाले रिंग रोड वाली 67 करोड परियोजना की पत्रावली शासन में विचाराधीन है जिसमें 50 करोड़ में भूमि अधिग्रहित की जाएगी। विधायक श्री द्विवेदी ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के घरों में लक्ष्मी का वास होकर समृद्धि आये।
श्री द्विवेदी ने कहा कि मैंने ईमानदारी से निष्पक्ष कार्य करने का प्रयास किया है जिससे मेरे दामन पर कोई उंगली न उठा सके और मेरे माता-पिता के ऊपर कीचड़ न उछाल सके। सभी विकास कार्य ईमानदारी से कराए हैं पुलिस की सक्रियता के कारण व्यापारी भयमुक्त हैं। उन्होंने बताया कि मैंने साल के 365 दिन 24 घंटे जिम्मेदारी से समस्याओं का निराकरण किया है। खासकर बिजली समस्या से लोगों को राहत दिलवाई है। 4 नए विद्युत सबस्टेशन बनवाये। एक सबस्टेशन की क्षमता बढ़वाई है।

चैड़ी सड़क बनवाये जाने के कारण पांचाल घाट श्मशान घाट पर जाम नहीं लगता है। इसी के साथ नेकपुर मार्ग से खूनी खंबे हटवाने का काम किया है।

Check Also

बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *