सपा सुप्रीमों को आईएसआई का साथी बताने पर सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता,मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पर एफआईआर की मांग

लखनऊ। (आवाज न्यूज व्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को आईएसआई का साथी बताए जाने पर योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के खिलाफ सपाइयों में जबरदस्त आक्रोश है। बलिया जिले में आज शुक्रवार को सपाइयों ने सपा कार्यालय से डीएम कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन किया और मंत्री पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सपा नेताओं ने मंत्री को खुली चुनौती दी। पूर्व मंत्री नारद राय ने यहां तक कहा कि अगर मंत्री पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं हुई तो जिले में मंत्री को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
बताते चलें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के ‘जिन्ना’ वाले बयान के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। दो दिन पहले प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने अखिलेश यादव को पाकिस्तान और खुफिया एजेंसी आईएसआई का साथी करार दिया। उनके इसी बयान को लेकर जिले में सपाई आक्रोशित हैं। बलिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए यांगी सरकार में राज्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव पाकिस्तान और आईएसआई के इशारे पर जिन्ना का महिमा मंडन कर रहे हैं। पाकिस्तान और आईएसआई जो चाहते हैं, अखिलेश वही बयान दे रहे हैं। मंत्री ने कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस्लामिक देशों के लिए चुनौती बन गए हैं। ऐसे में इस्लामिक देशों से सपा सुप्रीमों को पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें आईएसआई की तरफ से संरक्षण और सुझाव के साथ ही आर्थिक मदद भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल से जिन्ना की तुलना करना निंदनीय है। अखिलेश यादव को अपने बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुस्लिम वोटों के लिए पहले ही रोजा और नमाज पढ़ चुके हैं।

Check Also

कन्नौज :  कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *