भाजपा सांसद वरूण गांधी का योगी सरकार पर हमला : अगर ये छात्र सड़क पर आएंगे तो क्या उपद्रवी कहलाएंगे?

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा सांसद वरुण गांधी पिछले काफी समय से अपनी ही सरकार को निशान पर ले रहे हैं। कई मुद्दों को लेकर वरूण सरकार पर सवाल पर सवाल दाग चुके हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर से उन्होंने बेरोजगारी को लेकर योगी सरकार पर हमला किया है। इस बार वरुण गांधी ने यूपी में पुलिस भर्ती का मुद्दा उठाया है और यहां तक कह दिया है कि जब पुलिस भर्ती वाले छात्र सड़क पर आएंगे, तब इन्हें उपद्रवी कहा जाएगा।
वरुण गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस भर्ती के छात्र लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कह रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके हैं। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद। सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएँगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा। क्या यह अन्याय नहीं है?”

बता दें कि यूपी सरकार द्वारा स्पोर्ट्स कोटे से कुशल खिलाड़ियों की कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट नचचइचइ.हवअ.पद पर 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत कांस्टेबल के पद पर 335 पुरुष और 199 महिलाओं की भर्ती की जानी है। यानी कुल 534 कुशल खिलाड़ियों की भर्ती कांस्टेबल के पद पर की जानी है। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, वरूण इससे पहले भी कई बार बीजेपी सरकार पर निशाना साध चुके हैं।

Check Also

ईमानदारी से चुनाव हुए तो सभी सीटों पर हारेगी भाजपा : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *