पटेल जयंती पर महिला डिग्री कालेज में हुए विविध आयोजन
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई एवं रेंजर्स इकाई के तत्वावधान में किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. शक्ति सिंह सचान द्वारा सभी छात्राओं एवं प्रवक्ताओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई जिसमें सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व संप्रभुता की सुरक्षा करते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली। प्राचार्य
द्वारा यूनिटी रन की छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने 800 मीटर की दौड़ लगाई । इसके बाद काशीराम कॉलोनी में जाकर सेवा भाव को बढ़ाने के लिए वस्त्र वितरण का आयोजन कर बस्ती वासियों के चेहरो पर मुस्कुराहट लाने की कोशिश मुस्कुराएगा इंडिया के तहत की गई।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसके परिणाम स्वरूप अनुष्का राठौर बी.ए. प्रथम वर्ष ने प्रथम, शालू बी.ए. तृतीय वर्ष ने द्वितीय व भारती राठौर बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । निबंध प्रतियोगिता में शालू बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, स्नेहा दुबे बीए. तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व मुस्कान बानो बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में महाविद्यालय की मुख्य शास्ता डॉ. सोनूपुरी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी रीतू सिंह रही। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं रेंजर्स प्रभारी अम्बरीन फातिमा द्वारा किया गया। समस्त महाविद्यालय परिवार और पी पी यादव प्रवक्ता पुस्तकालय, सुनील कुमार प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र, शैलेंद्र कुमार प्रवक्ता हिंदी व अजीत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना संपूर्ण सहयोग दिया।