शमशाबाद थाना पुलिस ने अवैध अशलहों एंव नशीले पदार्थ के साथ चार को दबोचा

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरा) आज शमशाबाद थाना पुलिस ने लूट करने वाले गिरोह को अवैध अशलहों एंव नशीले पदार्थ के साथ चार को दबोच लिया। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि आज थाना शमशाबाद थाना पुलिस ने लूट करने वाले गिरोह के 4 अभियुक्तों राकेश नि0 कासगंज,रईस नि0 कासगंज,हसनैन नि0 कासगंज,शैलेन्द्र नि0 फतेहगढ़ फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 2 अवैध देशी तंमचा,2 जिंदा कारतूस,1 खोखा कारतूस 315 बोर,250 ग्राम डाइजापाम नशीला पदार्थ,120 अल्प्राजोलम नशीला पदार्थ,चोरी का मोबाइल एंव 8500 रुपये की नकदी,घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद हुई।

Check Also

आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन : पुलिस को घेरा, लहराईं तलवारें

आगरा।(आवाज न्यूज ब्यूरो)   यूपी के आगरा में आज करनी सेना का शक्ति प्रदर्शन है। ‘स्वाभिमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *