डीएम- एसपी ने समझाए सड़क सुरक्षा नियम, शुरू किया यातायात माह
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यदि कोई व्यक्ति सड़क दुघर्टना में घायल हुआ है, तो उसको जो व्यक्ति अस्पताल लेकर जायेगा, उसके उपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जायेगी बल्कि ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिले के ज़िम्मेदार अफसर होने के नाते हम विश्वास दिलाते है कि ऐसे लोगो को न तो पुलिस परेशान करेगी और न ही कोई अन्य कठिनाई आने देगी। घायल व्यक्ति की जान बचाने का अधिक से अधिक प्रयास करें, तथा अपने संसाधनों का प्रयोग करें। चालान व जुर्माने के बचने के लिये नही बल्कि स्वंय की सुरक्षा के लिये हेलमेट का प्रयोग करें।
यह उद्गार आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने संयुक्त रूप से व्यक्त करते हुए यातायात जागरूकता अभियान माह नवम्बर को सम्बोधित कर जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए यातायात माह नवम्बर 2022 का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन आप लोग न करें तथा उसका पालन करें, क्योंकि वाहन चलाते समय सड़कों पर काफी दुर्घटनायें होती है और उसमें लोगों की जान भी चली जाती है। वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट पहनकर चले, और यातायात नियमों का भी पालन करते हुये सुरक्षित रहें। उन्होनें कहा कि यातायात माह को सफलतापूर्वक चलायें, इसमें लोगों को जागरूक किया जायेगा तथा आम जनता भी अपने सुझाव परिवाहन एंव पुलिस विभाग को दे सकती है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात कार्यक्रम पूरे जनपद में चलाया जायेगा साथ ही वाहन दुघर्टनाओं की वजह से होने वाली जन हानि पर चिंता व्यक्त करते हुये वाहन चालकों द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन न किया जाये तथा तीव्र गति के साथ व भार क्षमता से अधिक वाहन का संचालन न करने एंव सुरक्षा के लिये विभिन्न मार्गों पर बने संकेतक चिन्हों का प्रयोग करने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा। उन्होने बताया कि 01 जनवरी 2021 से अभी तक जनपद में लगभग 400 लोगों की सड़क दुघर्टनायें में मृत्यु हुई है तथा 557 व्यक्ति दुघर्टना में घायल हुये है। इतनी मृत्यु हो जाने पर हम सभी को सर्तक रहने की आवश्यकता है। एसपी ने कहा कि जिले की विशेषज्ञ टीमें सभी ब्लेक स्पॉट पर दुर्घटनाएं रोकने और सड़क मार्गो को रक्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत है और शीघ्र ही हम निरापद यात्रा की गारंटी देने की स्थिति में होंगे लेकिन सड़क पर निकलते हुए ” सावधानी हटी, दुर्घटना घटी” का मूल मंत्र सभी को याद रखकर ही निर्धारित गति से वाहन चलाना चाहिए।
समारोह को सहायक क्षेत्रीय प्रवन्धक रोडवेज राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राम बाबू, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन इज्या तिवारी ने भी सम्बोधित कर सड़क सुरक्षा के नियमो की विस्तृत जानकारी देते हुए अपने अनुभव शेयर किए। समारोह का संचालन रिटायर्ड मेजर नवीन चन्द्र टण्डन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन यातायात निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने किया जबकि पूरी व्यवस्था का जिम्मा क्षेत्राधिकारी यातायात/ लाइंस शिव कुमार थापा का रहा।
यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिये माह भर प्रचार वाहन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों एंव ई-रिक्शा द्वारा प्रमुख कस्बों एंव बाजारों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राघवेंद्र नारायण सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।