बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कार्य की गुणवत्ता व समयबद्वता पर ध्यान देने की आवश्यकता। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। 15 दिन के भीतर घर-घर पानी पहुचाना सुनिश्चित करें।
यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ग्राम पंचायत बेहरिन एंव टिड़ियापुर के मौजा भुगैतापुर में जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी का स्थलीय निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य कर रही एजेंसियों के द्वारा निर्माणाधीन कार्यों में अपेक्षित गति न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि मशीन एवं मजदूरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुये कार्य को निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत पूर्ण किया जाये तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है या चल रहा है वहां पर इस कार्य के साथ ही साथ कनेक्शन का कार्य भी प्रारम्भ किया जाये। उन्होनें कहा कि कनेक्शन का कार्य 15 दिन के अन्दर कार्य पूर्ण करने के साथ ही घर-घर पानी पहुंचाना भी सुनिश्चित करें। उन्होनें खण्ड विकास अधिकारी कन्नौज को निर्देशित करते हुये कहा कि वह स्वंय प्रतिदिन ग्राम मंे निरीक्षण करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कार्य की प्रगति किस स्तर पर है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0 सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।