बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ग्राम पंचायत जनखत विकास खण्ड उमर्दा में जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्मित पानी की टंकी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टंकी का संचालन सुचारू रूप से चलते हुये पाया। उन्होनें ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायत में बैठक कर जिन घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है उन लोगों से प्रत्येक कनेक्शन के हिसाब से 50-50 रूपये वसूले जाये, जिससे कि टंकी का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होनें ग्रामवासियों से जानकारी की जिसमें ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि टंकी के पानी का संचालन समय से किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने टयूबबेल परिसर में अत्यधिक गंदगी पाये जाने पर नाराजगी कड़ी नाजरागी व्यक्त करते हुये ग्राम प्रधान/सचिव को निर्देश दिये कि प्रतिदिन परिसर में साफ-सफाई करायी जाये, जिससे कि गंदगी एकत्रित न होने पाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0 सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।