कन्नौज : उसावां के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की सपरिवार हत्या से वैश्य समाज आंदोलित, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपदीय वैश्य संगठन कन्नौज ने आज जोरदार नारेवाजी करते हुए बदायूं जिले के उसावां क्षेत्र के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता की सपरिवार हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और उन्हें कठोर दंड देने की मांग करते हुए प्रदेश की राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी 

शूभ्रान्त कुमार शुक्ल को सौंपा।

हम सभी वैश्य समाज के प्रतिनिधि आपको भारी मन और दु:ख के साथ अवगत करा रहें हैं कि विगत दिवस बदायूँ जनपद के उसांवा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता सहित उनकी माताजी तथा उनकी धर्मपत्नी की उनके निजी आवास में घुसकर अपराधियों द्वारा ताबड़ तोड़ अन्धाधुन्ध फायरिंग कर जघन्य नृशंस हत्या कर दी गई। इधर कई महीनों से वैश्य समाज सहित उद्यमियों एवं व्यापारियों पर आपराधिक घटनाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि होती चली जा रही है असामाजिक तत्वों और अपराधियों के हौसलों में दुःसाहस बढ़ाने के लिए राजनीतिक संरक्षण दाताओं के नाम भी उजागर हो चुके हैं। ऐसी दुर्दान्त जघन्य नृशंस हत्याओं जैसी घटनाओं के कारण प्रदेश में उद्यमियों एवं व्यापारियों  सहित संपूर्ण वैश्य समाज में दहशत का माहौल बना हुआ है ।

अतः निवेदन है कि आप सरकार के उच्चाधिकारियों को  आदेशित करें कि उपरोक्त घटनाक्रम के हत्यारों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर फांसी के फंदे तक ले जाने जैसी कठोर दण्डात्मक कार्यवाही को सुनिश्चित  करवायें जिससे ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का दुःसाहस पुनः अपराधियों द्वारा न किया जा सके।

हम सभी आपके आभारी रहेंगे। ज्ञापन पर जिले भर के वैश्य समाज के लोगों के हस्ताक्षर है।

Check Also

योगी सरकार के प्रयासों से बदल रही गन्ना किसानों की जिंदगी

‘‘विपक्षी सरकारों में थी खस्ता हालत‘‘लखनऊ।।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गन्ना किसानों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *