बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) गुरसहायगंज की एक बालिका से दरिंदगी के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से महिलाओं और युवतियों में आक्रोश बढ़ रहा है। हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर निकलीं महिलाओं ने आज कलेक्ट्रेट पहुँचकर हाथ मे रस्सी का फंदा और बैनर लेकर आरोपी को गिरफ्तार करने मांग की। इन महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
गुरसहायगंज में बीते 23 अक्तूबर को खुदागंज निवासी रामजी वर्मा ने 14 वर्षीय एक बालिका से दरिंदगी की। उसे मरणासन्न कर सर्किट हाउस की झाड़ियों में फेंक दिया था। उसका कानपुर के नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है। आज गुरसहायगंज कस्बा की महिलाओं और युवतियों ने सपा नेत्री शशिमा सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच कर सांकेतिक धरना दिया और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
इसी बीच एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।