कन्नौज : राजकीय महिला डिग्री कालेज में सड़क सुरक्षा पर प्रतियोगिता और क्विज सम्पन्न

विजेताओं को प्राचार्य ने दिया आशीष

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय 10 एवं 11 नवंबर को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर, कन्नौज में प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर शक्ति सिंह सचान के संरक्षण एवं सडक़ सुरक्षा यातायात प्रभारी सुनील कुमार के निर्देशन में स्वरचित कविता लेखन, स्लोगन, पोस्टर, तथा क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें आज दिनांक 10 नवंबर को स्लोगन, स्वरचित कविता लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तथा दिनांक 11 नवंबर को क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजित हुईं। 

स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ० सोनू पुरी ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती रीतू सिंह एवं श्रीमती अम्बरीन फातिमा रही जिसका परिणाम निम्न प्रकार है। शालू बी ए तृतीय वर्ष तथा अंशिका बी द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर, कुलशुम हीरा द्वितीय स्थान पर ईशा मौर्य तृतीय स्थान पर रही। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अम्बरीन फातिमा एवं सुनील कुमार द्वारा किया गया एवं निर्णायक मण्डल में डॉ. सोनू पुरी एवं रीतू सिंह रही। प्रतियोगिता में  समूह ए कुलसुम हिरा, नौसीन बी, राखी गौतम, अदीबा, ईशा मौर्य, स्नेहा प्रथम स्थान, समूह बी शालू, संध्या, शिवानी, कोमल अंशिका, दृष्टि द्वितीय स्थान, समूह सी रिया सिसोदिया, मानसी, समीक्षा राठौर, सेजल, नेहा सैनी, अलका पाल तृतीय स्थान पर रहे।

  प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर शक्ति सिंह सचान ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं की कला एवं कौशल प्रशंसा की और आशीर्वचन देकर  अनुगृहीत किया तथा इस अवसर पर आयोजित सभी  कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर पुस्तकालय अध्यक्ष प्रेम प्रकाश यादव, अजीत, किरण आदि उपस्थित रहे।

Check Also

’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *