बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के तीन सौ समूहों से तीस -तीस हजार रुपये जुटाकर 90 लाख रुपये की कैपीटल से जिले में लगाया गया प्रेरणा स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित पुष्टाहार निर्माण कारखाना आज लम्बी जद्दोजहद के बाद अंततः चालू हो ही गया। सीडीओ आर इन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस कारखाने से पहली आपूर्ति को रवाना किया। जिले के स्वयं सहायता समूहों द्वारा रोजगार सृजन और आत्म निर्भरता की दिशा में यह एक ऊंची छलांग है। जिले के महिला समूह यदि इसे सफलता से चला पाए और स्वयं सहायता समूहों के बीच बर्चस्व की लड़ाई से बचा रहा तो यह कारखाना यकीनन जिले की समृद्धि में चार चांद लगाने की दिशा में मील का पत्थर बनेगा।
बीते माह कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने इस कारखाने का शिलान्यास किया था और आशा जताई थी कि कारखाना महिला स्वावलंबन की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। इस कारखाने में निर्मित पोषाहार जिले के 1600 से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिये कुपोषित बच्चो, गर्भवती और धात्री महिलाओं तथा 0 से तीन वर्ष, 3 से 6 वर्ष के बच्चो को सुपोषित करने का काम करेगा। आज से इस कारखाने ने छिबरामऊ, सौरिख और तालग्राम के आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 6 माह से तीन वर्ष तक के कुल 42047 बच्चो, तीन से छह वर्ष के 24623 बच्चो, 14528 गर्भवती महिलाओं और तीनों विकास खंडों के 245 सेम और अति कुपोषित बच्चो के लिए पोषाहार की आपूर्ति प्रारंभ कर दी है। एक किलो की पैकिंग में बेसन हलुआ, बेसन बर्फी, प्रीमिक्स दलिया और मूंग दाल खिचड़ी तथा एनर्जी हलुआ की शक्ल में सीधे केंद्रों पर पहुंचेगा। एक जिम्मेदार अधिकारी के मुताबिक समय से पूर्ण आपूर्ति के लिए कारखाने को प्रतिदिन पांच हज़ार पैकेट का उत्पादन, पैकिंग और आपूर्ति की व्यवस्था बनानी होगी।
फिलहाल आज अगस्त माह के पोषाहार की आपूर्ति की पहली खेप को
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कर मुल्लापुर स्थित पोषाहार उत्पादन इकाई से निर्मित पोषाहार को आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंचाने के लिए हरी झंडी दिखाई गई। करमुल्लापुर पोषाहार उत्पादन इकाई से बाल विकास परियोजना छिबरामऊ, सौरिख और तालग्राम को आपूर्ति की जानी है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समूह को निर्देश दिए गए पोषाहार उत्पादन बढ़ाए ताकि पोषाहार आपूर्ति में व्यवधान ना आने पाए। उत्पादन इकाई की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी/ उपायुक्त एन आर एल एम नरेंद्र देव द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी तालग्राम डॉ पूजा सिंह, खंड विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी, एडीओ आईएसबी आदि उपस्थित रहे।