फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पं0 जवाहर लाल नेहरु की जयंती अवसर पर पूरे देश के सभी कालेजो एंव स्कूलों में बाल दिवस मनाया गया। इसी क्रम में याकूतगंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में भव्य बाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों एंव विभिन्न प्रकार की दुकानों के स्टॉल लगाये एंव प्रदर्शनियां लगाई।
इस अवसर पर विवेक यादव ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एंव खान-पान के स्टॉल लगाये गये स्टॉलो का रिबिन काटकर शुभारम्भ कर बच्चों द्वारा स्टालों में गोदावरी,यमुना,कावेरी व गंगा हाउस की विभिन्न उद्घाटन किया। इसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी का भी आनन्द लिया। स्कूल की संस्थापक अजय सिंह यादव एंव सहसंस्थापक शमिष्ठा यादव द्वारा चाचा नेहरु के चित्रण पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। बच्चों को तिलक लगाकर बाल दिवस की शुभकामनायें दी एंव अभिभावको को पौधे भेंट कर वातावरण को हरा-भरा तथा प्रकृति को स्वच्छ बनाये रखने को सदेंश दिया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …