बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में गैस एजेंसी रोड पर मौजूद बंद पड़े बाल सांस्कृतिक लान को बाल दिवस पर चालू करवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने प्रदेश और देश की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा आज देश मे बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है परन्तु प्रदेश की सरकार के काम नन्हे मुन्ने छात्रो के लिए सपा सरकार में बन रहे बाल सांस्क्रतिक लॉन को जिस तरह बंद करने का काम किया है उससे प्रतीत होता है उन्हें देश के होनहारों के विकास से कोई सरोकार नही है जिस बाल सांस्क्रतिक लान में नन्हे मुन्ने की हंसी गूजनी चाहिये थी उसमें जानवरो का गोबर चारो तरफ बिखरा दिखाई पड़ रहा है इससे तो एक कहावत सही बैठती है ‘जिनके पैर न परे बिमाई सो क्या जाने पीर पराई’ जिनके खुद की औलादे नही है वो दूसरो की औलादो के सुख दुःख को क्या जाने? इस मौके पर संजय दुबे, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, बलवीर, राजू नागर, अनुराग सभासद, वीर पाल सभासद, राकेश कठेरिया, राम वीर, संजय प्रधान, रानू सक्सेना, दीपक यादव, धर्मवीर पाल, सुरेन्द कुशवाहा, दिवारी लाल कुशवाहा, गौतम, कल्लू शर्मा, रंजीत दिवाकर, सौरभ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।