एक मुश्त समाधान योजना में 382 उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ : एक्सईएन आरबी यादव

अब 15 दिसंबर तक उठा सकते हैं एक मुश्त समाधान योजना का लाभ

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम शहरी अधिशाषी अभियंता की तत्परता के चलते आज 382 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाया।
आपकों बतादे कि 21 नंवबर से आज 30 नवबंर तक एकमुश्त समाधान योजना के अभियान से बकायेदार उपभोक्ताओं को छूट दिलाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के सपनों को साकार करने में जुटे शहरी अधिशाषी अभियंता आरबी यादव ने आज लगभग 382 उपभोक्ताओ को एकमुश्त समाधान योजना के तहत लाभ दिलाया।
श्री यादव ने आवाज न्यूज से खास बातचीत में बताया कि इस योजना में अभी तक 6970 उपभोक्ताओं ने लाभ लिया है। एकमुश्त समाधान योजना में अब तक तीन करोड़ 82 लाख रुपया जमा कराया जा चुका हैं, जबकि लक्ष्य 27209 का है। इस प्रकार अभी काफी उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकते हैं। सरकार ने इस योजना को 15 दिसंबर 2021 तक के लिये बढ़ा दिया है। छूटे हुए उपभोक्ताओं से अपील है कि वह योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठायें।
उन्होंने आगे बताया कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं के 2 किलोवाट तक भार तक 100 फीसदी ब्याज में छूट दी जा रही है। इसी प्रकार वाणिज्य उपभोक्ताओं को भी 2 किलोवाट तक भार वालों को 100 फीसदी ब्याज में छूट का लाभ दिया जा रहा है। इसी के साथ 3 किलोवाट से 5 किलोवाट तक के घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को ब्याज में 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। योजना का लाभ अतिशीघ्र उठाएं और किसी भी प्रकार की होने वाली कार्यवाही से बचें।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *