फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव ने अपने निवास पर हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मीकि की स्मृति में 5 दीपक जलाकर उनको याद किया। विवेक यादव ने कहा कि जिस प्रकार से योगी सरकार ने आज से ठीक 1 वर्ष पूर्व रात के अंधेरे में उस बेटी के साथ बलात्कार हो जाने के बाद उसके शव को उनके परिवार वालों को ना देकर रात के अंधेरे में पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती जला दिया था जो कि धर्म विरुद्ध और न्याय विरुद्ध था। इस दमनकारी और अहंकारी सरकार को सभी समाजवादियों ने प्रण किया कि 2022 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक देंगे और पुनः उस बेटी और ऐसे संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बेटियां जो कि न्याय के लिए भटक रही हैं, उनके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे और उन्हें मुख्यमंत्री बना कर सभी बेटियों को न्याय दिलाएंगे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …