समाधान दिवस में 114 फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायतें, 5 का मौके पर हुआ निस्तारण

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  अमृतपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की उपस्थिति में समाधान दिवस संपन्न हुआ। समाधान दिवस में 114 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जिसमें पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा गया। साथ ही उन्हें जल्द से जल्द शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं, जिससे उन्हें समय से न्याय मिल सके। वकीलों की मांग पर तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे को अस्थाई तौर पर अमृतपुर तहसील में नियुक्त किया गया। अमृतपुर तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे, वह मेडिकल पर चल रहे हैं। स्थानीय समस्या को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने श्रद्धा पांडे को एक माह के लिए तहसील अमृतपुर में संबद्ध किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमरेंद्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव, एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह, नायब तहसीलदार अनिल सिंह पाल समाज कल्याण अधिकारी, सहकारिता एडीओ कृषि अमित दिवाकर, खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर नेहा गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी संजय सचान, थानाध्यक्ष कमालगंज अमरपाल सिंह, थानाध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल, थानाध्यक्ष राजेपुर सत्य प्रकाश सिंह आदि अधिकारी ब कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *