फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खारों के विरुद्ध आज छापेमारी अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार ने एफएसडब्लू वाहन द्वारा 41 प्रतिष्ठानों पर छापा मारते हुए जांच हेतु नमूने लिय। जिसमें अनुभव शाक्य काली मिर्च में पपीते के बीज के मिलने के कारण नमूना फेल पाया गया,पंचम सिंह शाक्य की काली मिर्च में पपीते के बीज के मिलने के कारण नमूना फेल पाया गया,संजीव के बेसन के लड्डू में रंग की उपस्थिति मिलने के कारण नमूना फेल पाया गया,रविन्द्र प्रजापति एंव रतिराम के लड्डू में रंग की अधिक मात्रा मिली एंव छेना मिठाई में स्टार्च की उपस्थिति पाई गई,राकेश के मिल्क केक एंव छेना मिठाई में व सीताराम के पेड़ा में स्टार्च की उपस्थिति पाई गई,मुन्नालाल के लड्डू बेसन में रंग की मात्रा अधिक पाई गई।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …