बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा आज कोतवाली कन्नौज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 534/22 धारा 3(1) उप्र गिरोह बंद अधिनियम के अभियुक्त मुकीम अली तथा कलीम अली पुत्र मुस्तकीम अली निवासीगण सारोतोप थाना कोतवाली कन्नौज, जिन्होंने अवैध तरीके से अपराध करके तमाम संपत्ति व धन अर्जित किया था, उन तमाम संपत्ति व बैंक में जमा किये गए लगभग 30 लाख को आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत ध्वनि विस्तारित यंत्र व ढोल से मुनादी कराकर जब्त कर लिया गया।
मुकीम अली के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कोतवाली कन्नौज पर 10 अभियोग पंजीकृत हैं और कलीम अली के विरुद्ध कोतवाली कन्नौज पर 08 अभियोग पंजीकृत हैं। दोनों अपराधी हिस्ट्रीशीटर भी हैं। पूरे अभियान का नेतृत्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा ने किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर डा प्रियंका बाजपेई, तहसीलदार सदर रामशंकर और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ अभियान में मौजूद रहे।