अंश ने सटीक निशाना लगा इंडिया शूटिंग टीम के लिए किया क्वालीफाई,परिजनों सहित जिले में खुशी की लहर

हाथ की चोट न डिगा सकी हौसला,नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप तिरुवंतपुरम ने किया था प्रतिभाग

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कहते हैं कि हौसला अगर सातवें आसमान पर हो, इरादे दृढ़ हों और सोच सकारात्मक हो तो फिर कोई भी जंग कठिन नहीं होती। जिले के समाजसेवी सरल दुबे के पुत्र अंश दुबे ने कामयाबी के एक और शिखर को छू लिया है। सटीक निशाना लगाकर अंश ने इंडिया शूटिंग टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब वे भारतीय टीम का हिस्सा बनने से महज एक कदम दूर हैं।
फर्रुखाबाद के ‘अर्जुन’ ने 65 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप तिरुवंतपुरम केरला में 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर इवेंट में 600.7 स्कोर कर इंडिया शूटिंग टीम ट्रायल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। खास बात यह भी कि मैच के दौरान अंश के हाथ में चोट लग गई थी, जिससे अभिमन्यु शूटिंग अकादमी के कोच अनिल पाल और अंश के परिजन एक बार तनाव में आ गये थे। इस कठिन घड़ी में भी अंश के माथे पर शिकन नहीं थी और हाथ की चोट पर हौसला भारी पड़ा। अंश ने सटीक निशाने लगाकर कोच, परिजनों और फर्रुखाबाद की आवाम को निराश नहीं किया।
अंश दुबे जिले में यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले एकमात्र युवा हैं। अंश दुबे को बचपन में निशानेबाजी उसके बड़े भाई प्रांशु दुबे ने सिखाई थी और पिता सरल दुबे और माँ रुचि दुबे ने उडने के लिए हौसलों के पंख दिए थे। बातचीत में अंश दुबे ने इस उपलब्धि का श्रेय कोच अनिल पाल और अपने मम्मी-पापा को दिया। उन्होंने कहा गुरु ने ज्ञान दिया और मम्मी-पापा ने सुविधाएं। उन्होंने कहा मुझे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाना है और फर्रुखाबाद का नाम दुनिया-जहान में रोशन करना है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *