एफएसडीए की मिलवाट खोरों के विरुद्ध छापेमारी,जांच हेतु भरे आठ नमूने

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए द्वारा मिलावट खोरों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज एफएसडीए के अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा एंव आशीष कुमार वर्मा ने 8 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर जांच हेतु नमूने भरे।
जिसमें टाउनहाल स्थित दूध फेरी विक्रेता मनीश गुप्ता,सातनपुर स्थित दूध फेरी विक्रेता अनुज कुमार के प्रतिष्ठान से भैंस के दूध का एक – एक नमूना लिया। गुड़गांव देवी मंदिर स्थित दूध फेरी विक्रेता से मिश्रित दूध का नमूना लिया,पांचाल घाट स्थित दूध फेरी विक्रेता सुदीश कुमार से भैंस के दूध नमूना लिया। नैनियन नगला स्थित रोहित चौहान के प्रतिष्ठान से क्रीम का एक नमूना लिया। सेन्ट्रल जेल सुनील कुमार के प्रतिष्ठान से घी का एक नमूना लिया। नारायनपुर स्थित घनश्याम के प्रतिष्ठान से एक नमूना भरा। इमादपुर स्थित राजीव कुमार के प्रतिष्ठान से रिफाइंड ब्राइन ऑयल का एक नमूना लिया।

Check Also

देश के धार्मिक स्वरूप को बिगाड़ने का काम कर रहे छांगुर बाबा जैसे लोग : धर्मांतरण को लेकर बोले सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)।  उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हाल ही में अवैध धर्मांतरण के मामले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *