बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के ही परिसर में स्थित महिला चिकित्सालय और आयुर्वेदिक अस्पताल के समीप जल भराव के चलते प्रसूताओं को हो रही कठिनाइयो पर जॉइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा ने एक माह में लगातार दूसरी बार निरीक्षण कर स्थिति में सुधार नही होने पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।
बीती 16 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौज का सघन निरीक्षण करते हुए सीएमओ को भेजी गई अपनी निरीक्षण आख्या में श्री मीणा ने कहा था कि अस्पताल परिसर में जलभराव की समस्या के चलते प्रसूताओं को गिर कर घायल होने, और जलभराव के कारण वेक्टर जनित बीमारियो से ग्रसित हो जाने का खतरा बना हुआ है। इसलिए इस समस्या का त्वरित निदान किये जाने की जरूरत है।
आज थाना समाधान दिवस के बाद जॉइंट मजिस्ट्रेट ने एक बार फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौज का निरीक्षण किया तो स्थिति जस की तस पायी।
इस स्थिति पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए श्री मीणा ने सीएमओ को एक स्मृतिपत्र भेजकर अपने 16 नवम्बर के पत्र की याद दिलाई और कहा कि लगभग एक माह बीतने पर भी स्थिति में सुधार न होना बेहद गंभीर विषय है और इसका तत्काल संज्ञान लिया जाना जरूरी है। श्री मीणा ने जिलाधिकारी को भी पत्र की प्रति भेजकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग की कछुआ चाल से अवगत कराया है।