सपा के पूर्व जिलामहासचिव समीर यादव ने अपनी ही पार्टी के लोगों पर लगाया टिकट के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलामहासचिव समीर यादव ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बिना नाम लिए अध्यक्ष व सभासद पद की टिकट दिलाने के नाम पर अबैध वसूली करने का गम्भीर आरोप लगाया है। उन्होंने आवेदकों से अपील की है कि ऐसे नेताओं की शिकायत जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को अथवा मुझसे व पार्टी नेत्रत्व से करें।
सपा के पूर्व जिला महासचिव समीर यादव ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पार्टी के कुछ लोग नगर निकाय चुनाव में पार्टी की टिकट हेतु आवेदन करने वाले पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों से पार्टी की टिकट दिलाने के नाम पर अवैध वसूली कर पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी की टिकट हेतु आवेदन करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं से ऐसे दलालों से सावधान रहने की सलाह दी है कि ऐसे लोग पार्टी के शुभचिंतक नहीं हो सकते हैं। उन्होंने यहां तक कहा है कि जिले के सभी नगर निकाय के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी तय करने का काम पार्टी नेतृत्व द्वारा तय कमेटी करेगी न कि कोई व्यक्ति विशेष। इसलिए सभी आवेदकों से अपील की है कि वह किसी भी व्यक्ति को कोई भी उपहार व धनराशि न दें। यदि कोई आवेदकों से कुछ भी अनुचित मांग करता है तो वह अबिलंब जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को अथवा मुझे या पार्टी के नेतृत्व को जानकारी देकर पार्टी की छवि खराब कर रहे लोगों को बेनकाब करें। उन्होंने कहा है कि पार्टी के पुराने निष्ठावान लोगों की टीम ऐसे लोगों को चिन्हित कर बेनकाब करने में जुटे हैं।
बताते चलें कि वर्तमान में सपा की जिला कमेटी व महानगर कमेटी दोनो ही भंग हैं,इसलिए निवर्तमान पदाधिकारी ही संगठन का सारा कामकाज देख रहे हैं।

Check Also

कन्नौज। ईशन नदी के किनारे किया गया वृक्षारोपण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।  जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने  वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अंतर्गत अधिकाधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *