बीट टेलीफोन डायरेक्टरी में आरक्षक दर्ज करेगा 30 सम्भ्रांत नागरिको के नंबर, रहेगा निरंतर सम्पर्क में
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बीट चलो अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कुँअर अनुपम सिंह द्वारा आज पुलिस कार्यालय में बीट टेलीफोन डायरेक्टरी (बीटीडी) का विमोचन किया गया। बीट टेलीफोन डायरेक्टरी कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए एक महत्वपूर्ण टूल के रूप में कार्य करेगी। बीट टेलीफोन डायरेक्टरी में प्रत्येक बीट आरक्षी अपनी बीट में आने वाले प्रत्येक गाँव से 30 संभ्रांत व्यक्तियों के मोबाइल नंबर नोट कर इस डायरेक्टरी में अंकित करेगा तथा इन 30 संभ्रांत व्यक्तियों के साथ समन्वय और नियमित संवाद स्थापित करेगा, साथ ही ग्राम स्तर पर 30 लोगों के साथ में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी जुड़ा रहेगा इस प्रकार गाँव में होने वाली किसी भी घटना की सूचना संबंधित आरक्षी को तुरंत मिल सकेगी और घटना के पश्चात कानून व्यवस्था संबंधी परिस्थितियों पर नियंत्रण करने में भी सहयोग मिलेगा। बाद में सभी आरक्षकों द्वारा एकत्र किया गया डाटा थानावार जमा करके पुलिस सर्किल में सीओ कार्यालय में और जिले के तीनों सर्किलों का डाटा जिला पुलिस के कंट्रोल रूम में उपलब्ध होगा जिससे पुलिस के पास एक बड़ा अघोषित नेटवर्क मौजूद रह सकेगा।
ग्राम में विद्यमान विभिन्न प्रकार के तनाव, विवादों ,शत्रुता आदि के बारे में भी बीट आरक्षी को त्वरित सूचनाएं मिल सकेंगी। जिससे समय रहते प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाइयाँ की जा सकेंगी। एसपी ने कहा कि यह प्रक्रिया अपराध रहित ग्राम की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इस प्रकार ग्राम स्तर पर चिन्हित छोटे-छोटे विवादों को बीट आरक्षी द्वारा संभ्रांत व्यक्तियों के सहयोग से निस्तारित किया जा सकेगा और वाद मुक्त गाँव के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। आज पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक द्वारा बीट आरक्षीयों को बीट टेलीफोन डायरेक्टरी सोंपकर डायरेक्टरी का विमोचन किया गया तथा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि तीन दिवस के अंदर बीट टेलीफोन डायरेक्टरी में प्रत्येक बीट आरक्षी द्वारा मोबाइल नंबर सहित विवरण दर्ज कर लिया जाए। बीट टेलीफोन डायरेक्टरी पुलिस के बीट स्तर के सूचना तंत्र को मजबूती प्रदान करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।