फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए द्वारा लगातार मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,अरुण कुमार मिश्रा,आशीष कुमार वर्मा व शैलेन्द्र रावत ने छापेमारी करते हुए 7 नमूने भरे।
जिसमें फतेहगढ़ स्थित कुलदीप कुमार मिश्रा के प्रतिष्ठान से अमृत ताजा व्हाइट ब्रेड एंव गोल्ड कोइन ब्रेड का एक – एक नमूना लिया,नलकूप कॉलोनी स्थित सुनील कुमार अग्रवाल के प्रतिष्ठान से सुगर ब्याल्ड कॉनफेक्सनरी कंपनी कैंडीमेन फ्रूटी फन एंव सुगर ब्याल्ड कॉनफेक्सनरी कंपनी येली मल्स स्पेश एडवेंन्चर्स का एक – एक नमूना भरा,हथियापुर स्थित मो0 रियासन खां के प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध का एक नमूना भरा,पक्कापुल स्थित मुकेश चन्द के प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध का नमूना भरा,नूरपुर स्थित राहुल सिंह के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का नमूना भरा।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …