कन्नौज : एसडीएम के निरीक्षण के बाद ही परीक्षा केंद्र फाइनल करें : डीएम

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) माध्यमिक शिक्षा आयोग  का सक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुये बोर्ड परीक्षायें नकलविहीन, शांतिपूर्ण एंव स्वच्छता पूर्ण सम्पन्न करायी जाये।

यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी  जनपद में सम्पन्न होने वाली बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारियों का जायजा लेते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र में अनियमितता किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा, बेवकास्टिंग, फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा इस संबंध में निरीक्षण भी किया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है हैं उन सभी केन्द्रों का उप जिलाधिकारी के माध्यम से निरीक्षण करा कर ही अंतिम रूप दिया जाए। जो भी विद्यालय आयोग द्वारा निर्धारित मानकों को पूर्ण कर रहे हो उनको ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर 2022 को बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एंव सफल क्रियान्वयन हेतु परीक्षा केन्द्रों को अन्तिम रूप दिया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्ष 2023 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या 54247 है, जिसमें हाईस्कूल में 28815 एवं इंटरमीडिएट में 25432 परीक्षार्थी हैं । उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 की परीक्षा हेतु हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या में 5773 की बढ़ोतरी हुई है।

बैठक में दौरान अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गजेंद्र कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,समस्त उपजिलाधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *