दो प्रतिष्ठानों को साक्ष्य प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) घरेलु सिलेण्डर की सूचना पर जिलापूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने 4 जगहों पर छापेमारी कर घरेलू सिलेण्डर बरामद किये।
जानकारी के अनुसार जिलापूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव को घरेलू सिलेण्डरों के दृरुप्रयोग की जानकारी प्राप्त हुई थी। तभी समय रहते डीएसओ दल – बल के साथ बजरिया हरलाल स्थित कुल्दीप गुप्ता क द्वारा किराये की दुकान में 4 घरेलु सिलेण्डर रखे होने की सूचना पर छापा मारा और 4 घरेलू सिलेण्डर बरामद किये। जिसके उपरांत पीयूष सक्सेना के पास छापेमारी में 2 घरेलू सिलेण्डर बरामद हुए जिसमें 1 व्यवसायिक सिलेण्डर एंव 1 5 किलोग्राम का सिलेण्डर बरामद हुआ। इसी के चलते डीएसओे ने दो प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। जिसमें बन्नू मिष्ठान भण्डार एंव नेकपुर स्थित पंजाबी चाप कार्नर पर छापेमारी करने पहुंचे। जहां दो प्रतिष्ठानों द्वारा निरीक्षण पर अभिलेख न प्राप्त होने पर 7 दिवस के अंदर कार्यालय पर अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।