नव निर्मित एनआईसी, पर्यटन अधिकारी और सूचना कार्यालय का भी होगा लोकार्पण
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर के मण्डलायुक्त डॉ. राजशेखर कल गुरुवार को अपने शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम पर कन्नौज आएंगे।
प्राप्त सूचना के मुताबिक वे कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करने के अलावा जिला प्रशासन की महत्वाकांक्षी परियोजना कलेक्ट्रेट परिसर में नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ( एनआईसी) कार्यालय का फीता काटकर लोकार्पण करेंगे। अभी एनआईसी पुराना तहसील भवन में स्थित है जहां कलेक्ट्रेट का अपना कामकाज छोड़कर जनपद स्तरीय अधिकारियों और स्वयम जिलाधिकारी को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये होने वाली शासकीय बैठकों के लिए जाना पड़ता है। यहां एनआईसी स्थानांतरित हो जाने के बाद समय की पर्याप्त बचत होगी।एक मोटे अनुमान के मुताबिक इस स्थानांतरण पर लगभग 25 लाख रुपये की लागत आयी है
इसी के साथ जिले में हाल ही में सृजित जिला पर्यटन अधिकारी का कार्यालय भी कल कमिश्नर शुरू करेंगे। जिला सूचना अधिकारी और चकबंदी अधिकारी का कार्यालय भी कल ही प्रारम्भ होने की संभावना है।
कलेक्ट्रेट के कैंटीन भवन को तोड़कर इन चार कार्यालयों के निर्माण किया गया है। दरअसल कलेक्ट्रेट के लगभग पिछवाड़े में बना कैंटीन भवन अनुपयोगी ही साबित हुआ और अनेक प्रयासों के बावजूद तीन वित्त वर्ष को छोड़कर यह कभी संचालित नही हो सकी। वर्तमान जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने इसी भवन को अपनी सूझबूझ से बेहद उपयोगी बना दिया है।
मण्डलायुक्त राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, विभिन्न पटलों के निरीक्षण के अलावा जिला संयुक्त चिकित्सालय का भी निरीक्षण करेंगे। यहां से कमिश्नर फर्रुखाबाद के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।