फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी क्रिसमस त्यौहार के चलते एफएसडीए विभाग के खादय सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार,शैलेन्द्र रावत व आशीष कुमार ने मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान खादय सुरक्षा अधिकारियों चार नमूने भरे। जिसमें शहर के मोहल्ला नुनहाई नि0 नितिन मिश्रा के प्रतिष्ठान से कोको लावा केक मिक्स का एक नमूना भरा,मोहल्ला सूफी खां नि0 हिमंाशु गुप्ता के प्रतिष्ठान से केक का एक नमूना भरा,घुमना बाजार स्थित विनय कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से रोज पिंक कलर ब्रांड चिराग के पैकेड का एक नमूना भरा,रामपुर ढ़परपुर स्थित रुपेश राठौर के प्रतिष्ठान से मैदा का नमूना भरा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …