फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को नववर्ष से पहले तोहफा दिया है। छोटी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में करीब 4 सैकड़ा जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए।
फर्रुखाबाद विकास मंच के द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्थित तरीके से कंबल वितरण हुआ। असली जरूरतमंद तक कंबल पहुंचे इसके लिए फर्रुखाबाद विकास मंच ने कई दिन पहले ही टोकन वितरित कर पूरी व्यवस्था को सुचारू तरीके से व्यवस्थित किया।
जिसके बाद फर्रुखाबाद विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष मोहन अग्रवाल के नेतृत्व में टाउन हॉल स्थित छोटी कॉलोनी में एक मीटिंग का आयोजन कर कंबल वितरण किया गया।
इस दौरान समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने कहा कि वह कई वर्षों से यह कार्य करते चले आ रहे हैं। वह हमेशा ही गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए तत्पर हैं इन चीजों का कोई चुनावी सरोकार नहीं है। कंबल वितरण का कार्य हो चाहे त्योहारों पर मिष्ठान वितरण का कार्य हो वह इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें यह सब करने की प्रेरणा उनके पिता से मिली है।
फर्रुखाबाद की जनता उनके लिए परिवार के समान है और सर्दी के समय में परिवार के हर जरूरतमंद व्यक्ति को कम से कम कंबल दे पा रहे हैं इसके लिए वह ईश्वर का धन्यवाद देते हैं।
मोहन अग्रवाल ने कहा कि फर्रुखाबाद विकास मंच जनपद के हर व्यक्ति की समस्या का निदान करने के लिए हर समय तत्पर है जरूरतमंद की एक पुकार पर पूरे फर्रुखाबाद विकास मंच की टीम उनके लिए तत्पर रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान राहुल जैन, अमन जैन, कोमल पाण्डेय, मोहसीन, अवनीश गुप्ता, संदीप गुप्ता, आयुष अवस्थी, संजीव पाल, नितिन गुप्ता, ऋषी गुप्ता आदि ने व्यवस्था संभाली।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …