घर में घुसकर आगजनी व जानलेवा हमला करने में सगे भाईयों सहित 20 पर मुकदमा

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तलैया नगला निवासी प्रदीप कुमार पुत्र संतराम के घर में घुसकर आगजनी करने पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने सगे भाईयों सहित 17 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस गहन छानबीन में जुटी है।
विवरण के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तलैया नगला निवासी प्रदीप कुमार पुत्र संतराम ने मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें कहा कि 31 मई 2022 को सुबह 9 बजे गाँव के ही आरोपी रामविलास, फूल सिंह, मदनपाल पुत्र राधेश्याम, अशोक, सोनपाल, सत्यपाल व बृजेश पुत्र राजाराम व रामसिंह, मोरपाल पुत्र रामकिशन, रामरहीस पुत्र जगन्नाथ, जितेन्द्र पुत्र लनकुश ,धनदेवी पत्नी रामरहीस, रागिनी पुत्र रामरहीस, शर्मिला पत्नी रामविलास व रिंकी पत्नी अशोक, सपना पुत्री राधेश्याम व चार अज्ञात एक राय होकर घर में दाखिल हो गये। उनके हाथों में डंडा, लाठी, फरसा, कुल्हाड़ी व नाजायज तमंचे लेकर घर में घुसे और घर में रखे सामान में तोड़फोड़ करने लगे। कपड़ों में आग लगा दी और अनाज भी जला दिया,जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपी शर्मिला, रागिनी व मदनलाल ने जान से मारने की नियत से फरसा व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी। इसी दौरान मदनपाल, अशोक व रामसिंह ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिससे प्रदीप का भतीजा सचिन गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को सीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *