फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महीने के हर शनिवार को लगने वाले तहसील समाधान दिवस के जरिये फरियादियों को समस्याओं से निजात दिलाने हेतु सदर तहसील पहुंचे। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एंव पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सदर तहसील में लगे समाधान दिवस के अवसर पर तहसील प्रांगण में पहुंचे, जहां एक-एक कर फरियादियों की समस्यायें सुनी। जिसमें आये 98 प्रार्थना पत्रों में से 25 को मौके पर न्याय दिलाकर छूटे फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीएम-एसपी ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर संबंधित शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह, तहसीलदार श्रद्धा पांडे के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
