कर करेतर मासिक समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कहा है कि राजस्व वादों का निस्तारण समय से हो। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष से अधिक समय के मुकदमों पर फोकस करें और यथाशीघ्र निस्तारित करें। उन्होंने न्याययिक प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने को कहा है। तहसीलदार सदर एवं तिर्वा के न्यायालय में अधिक प्रकरण लंबित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली के कार्यो में गति लाने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा है कि लक्ष्य के सापेक्ष मासिक वसूली के कार्यो में गति दिखनी चाहिये। साथ ही समाधान दिवस,आई0जी0आर0एस0, सीएम हेल्पलाइन, जनता दर्शन में जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हो, उन शिकायतों का निस्तारण समय से व गुडवत्तापूर्ण ढंग से हो। उन्होंने कहा है कि निराश्रित गौवंश इधर-उधर रोड पर घूमते हुए दिखने नहीं चाहिए। गौशालाओ में क्षमता के आधार पर गौवंशो रखा जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व गजेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सुश्री गरिमा सिंह आदि उपस्थित रहे।