मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी में 17 नमूने जांच में फेल,मुकदमें की तैयारी

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए के अधिकारी शैलेन्द्र रावत,अरुण कुमार मिश्रा व विजेन्द्र कुमार द्वारा मिलावट खोरों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के समय लिये गये नमूनों में जांच में 17 नमूने फेल आये। जिनके विरुद्ध विधिक मुकदमों की तैयारी की जा रही है
फेल 17 नमूनों में घुमना सब्जी मण्डी स्थित वासुदेव के प्रतिष्ठान से लिये गये नवरतन ब्रांड का गेंहू का आटे का नमूना असुरक्षित पाया गया,जनकपुरी लिजींगज स्थित प्रान्जुल गुप्ता के प्रतिष्ठान से लिये गये सरसों के तेल का नमूना अधोमानक एंव असुरक्षित पाया गया,राजेपुर रठौरी स्थित अरविन्द कुमार के प्रतिष्ठान से लिये गये बेसन का नमूना अधोमानक एंव असुरक्षित पाया गया,सिचिल लाइन नट मढ़ैया तिर्वा कोठी तिराह फतेहगढ़ स्थित सुरेन्द्र सिंह के प्रतिष्ठान से लिये गये सरसों के तेल का नमूना अधोमानक,असुरक्षित एंव विनियमों का उल्लघंन पाया गया,कंपिल रोड रायपुर खास स्थित आवेज के प्रतिष्ठान से लिये गये सरसों के तेल का नमूना जांच में फेल पाया गया,बिराहिमपुर जागीर कायमगंज स्थित तुलाराम के प्रतिष्ठान से लिये गये सरसों के तेल का नमूना जांच में फेल पाया गया,नई बस्ती फर्रुखाबाद स्थित विजयानन्द पाण्डेय के के प्रतिष्ठान से लिये गये डेयरी महक प्योर का देशी घी एंव गाय का शुद्ध घी गोपी ब्रांड का नमूना जांच में फेल पाया गया,ढिलावल स्थित राजपाल के प्रतिष्ठान से लिये गये रिफाइंड पाम ऑयल का नमूना जांच में फेल पाया गया,हाथीखाना फतेहगढ़ स्थित रामादेवी के प्रतिष्ठान से किशमिश का नमूना जांच में फेल पाया गया,फतेहगढ़ स्थित जितेन्द्र कुमार अग्रवाल के प्रतिष्ठान से लिये गये काजू का नमूना जांच में फेंल पाया गया,बीबीगंज स्थित दूध फेरी विक्रेता अब्दुल सत्तार का भैंस का दूध नमूना फेल पाया गया,भिड़ौर चिलसरा स्थित अरसान अली का भैंस के दूध का नमूना फेल पाया गया,बीबीगंज स्थित मनोज कुमार का मिश्रित दूध का नमूना फेल पाया गया,बीबीगंज स्थित अहसान अली का मिश्रित दूध का नमूना फेल पाया गया,सलेमपुर स्थित विजेन्द्र कुमार के प्रतिष्ठान से लिये गये से किशमिश का नमूना जांच में फेल पाया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *