लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीबीआई ने यूपी के बलिया जिले में 12000 रु की रंगे हाथ रिश्वत लेने के मामले में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक मनीष कुमार सहित एक कर्मचारी को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। यह मुदकमा मंजेश कुमार यादव की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसके बाद मनीष और बैंक के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भोला को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड की मांग की गई है।
बताते चलें कि सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए एफआइआर में मनीष के अलावा भोला को भी आरोपी बनाया गया है। शिकायत के आधार पर की गई छानबीन में जो मामला सामने आया है, उसके मुताबिक मंजेश की मां फुलिया देवी के नाम पर बैंक द्वारा 1.12 लाख रुपये का पशुपालन लोन स्वीकृत किया गया था, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया जा रहा था।
बलिया जिले के कठौदा शाखा में तैनात अंशकालिक कर्मचारी भोला द्वारा लोन का भुगतान कराने के नाम पर फुलिया देवी से 12 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही थी। इस पर भोला को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। इस आधार पर मंजेश यादव ने मनीष कुमार और भोला को आरोपी बनाते हुए 5 जनवरी को सीबीआई में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ नियमित एफआईआर दर्ज कर लिया है। साथ ही दोनों को रिमांड पर लेने के लिए सीबीआई कोर्ट में मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …