कन्नौज : प्रस्तावित आईबी भवन की भूमि से हटवाया गया अवैध कब्जा

सरकारी ठेकेदार ने कब्जा कर बना रखी थी दुकानें

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो सरकारी जमीन को कब्जाकर बनाये गए भवन को अफसरों ने ध्वस्त करवा दिया। एसडीएम और नायब तहसीलदार ने फोर्स के साथ पहुंचकर जेसीबी से निर्माण ढहा दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से बचने के लिए ठेकेदारी करने वाले व्यक्ति ने अफसरों से गुहार लगाई, लेकिन वह नहीं माने।

नसरापुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने ठेकेदार पुनीत मिश्रा की जगह पड़ी है। आरोप है कि उन्होंने आसपास की करीब एक बीघा सरकारी जमीन को कब्जा कर भवन निर्माण करवा लिया था। सरकारी जमीन की जब जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम पवन कुमार मीना और नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने पैमाइश करवाई तो वहां अवैध कब्जा पाया। ऐसे में कब्जेदार को जमीन से कब्जा हटवाने के लिए 2 बार नोटिस दी जा चुकी थी, लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया। समय सीमा पूरी होने पर एसडीएम और नायब तहसीलदार फोर्स और जेसीबी लेकर पहुंच गए और कुछ ही देर में भवन ध्वस्त करवा दिया। इस दौरान वहां भीड़ लगी रही।

सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए एसडीएम पवन कुमार मीना और नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह नगर पालिका की जेसीबी के साथ पहुंच गए। काफी देर प्रयास करने के बाद भी वह मशीन भवन को ध्वस्त नहीं कर सकी। ऐसे में अफसरों ने देर बाद दूसरी जेसीबी बुलवाई तब भवन को ध्वस्त किया जा सका। 

बताया गया कि कन्नौज में आईबी सेंटर का निर्माण होना है। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही थी । जब अफसरों ने जमीन खोजनी शुरू की तो उन्हें सपा के जिला कार्यालय के सामने सरकारी जमीन मिल गई। पैमाइश की गई तो वहां पुनीत मिश्रा द्वारा एक बीघा जमीन कब्जाने का मामला सामने आ गया। पूरी जमीन खाली करवा कर आईबी सेंटर का निर्माण कराया जाएगा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *