19 जनवरी से 21 जनवरी तक निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का होगा आयोजन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद सेवा केंद्र (एन ए के पी डिग्री कॉलेज के सामने ) यस एन साध ट्रस्ट द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर की संयोजक डॉ रजनी सरीन ने बताया दिव्यांगों के लिए 19 जनवरी से 21 जनवरी 2023 तक दिव्यांगों के लिए सहायता शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें डॉक्टर सुबोध कुमार वर्मा हड्डी विशेषज्ञ ,डॉक्टर अरुण मल्होत्रा हड्डी रोग विशेषज्ञ ,डॉ सीमा मल्होत्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर स्वाति बचानी दंत रोग विशेषज्ञ आए हुए मरीजों को निशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे
यस एन साध ट्रस्ट के ट्रस्टी राकेश साध, मधु साध ने बताया इस शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर वैशाखी कम सुनने वालों को कान की मशीन निशुल्क प्रदान की जाएगी एवं अगला कैंप 4 माह बाद फिर लगाया जाएगा जयपुर से आए हुए रुबीना खातून, हलदर, गणेश, वेद जी मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे
उदय पाल, अमर साध, रोहित गर्ग, सुजीत छोटू, आदि ने व्यवस्था देखी।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *