फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एस. एन. साध ट्रस्ट के सौजन्य से मेघा दिव्यांग शिविर का उदघाटन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया।
आपको बतादे कि 2023 का पहला मेघा दिव्यांग शिविर है विगत वर्षाे से शिविरों का आयोजन एस. एन. साध ट्रस्ट के द्वारा फर्रुखाबाद में कराया जा रहा है। इसकी सयोंजक डॉ रजनी सरीन के संयोजन में इस शिविर ने अनेको दिव्यांगजनो को लाभ पहुँचाया है, इस शिविर की विशेषता ये है कि कोई भी दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड लेकर आये और तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है। तीन दिवसीस चलने वाले शिविर में आज प्रथम दिन 220 रजिस्टेªशन हुए। जिसमें सभी को ट्राय साइकिल 15,व्हीलचेयर13,छड़ी 12,कैलिपर 21,कृतिम पैर 114,वैशाखी 09,वॉकर 07,जूते 15,कान की मशीन 60 उपकरण बाटे गये वहीं दाँत रोग के 35 मरीज आये।
इस अवसर पर एस. एन. साध के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध और उनकी धर्म पत्नी मधु साध चमकेश साध और उनकी धर्म पत्नी रंजना साध ने बताया कि इस शिविर में आपकी बार कान के चेकअप कर कान की मशीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ दाँतो का चेकअप डॉ स्वाती वच्चानी ने सभी दिव्यांगों का परीक्षण कर उनको दवाईयाँ लिखी दवाईयाँ भी पूर्ण रूप से संस्था की तरफ से निःशुल्क वितरण की गई और दिव्यंगों को उपकरण भी संस्था की तरफ से निःशुल्क वितरण किये जाते है, दिव्यांग जन व उनके साथ जो भी उनके तीमारदार आते है उन सभी लोगो के लिऐ चाय, बिस्किट व शुद्ध भोजन की व्यवस्था भी संस्था की तरफ से निःशुल्क की जाती है।
विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी दिल्ली से आकर प्रिया साध, रितेश साध ने शिविर को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस नेक कार्य में रोहित गर्ग, उदय पाल, सुजीत वर्मा, शीश मेहरोत्रा, बासु, राहुल, नितिन, सम्भव, प्रभात, नरेश, रॉबिन साध, रजत और जयपुर की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहता है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …